नरकटियागंज नगर परिषद के जानलेवा,जहरीली धुँआ से लोग परिसान
बिहार/पश्चिमी चंपारण प्रतिनिधि :- नरकटियागंज नगर परिषद प्रशासन की लापरवाही से आम जनता परेशान हो रहे हैं ।
जहां एक तरफ प्रदूषण को कंट्रोल करने की बात कही जाती है वहीं नरकटियागंज नगर परिषद बेतहाशा प्रदूषण फैलाने में लगा हुआ है।
न्यू स्वदेशी शुगर मिल नरकटियागंज के पश्चिम दिशा में रामनगर की तरफ जाने वाली रोड के किनारे नगर परिषद द्वारा कचड़ों का अंबार लगाया जा रहा है यही नहीं लगाए जा रहे कचड़ों के अंबार में आग लगा दिया गया है। आग लगने से जहरीली, जान लेवा धुंआ निकल रही है।
आने जाने वाले राहगीरों को सांस लेना मुश्किल हो गया है।
वही बिनवलिया पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि चुलबुल सिंह का कहना है कि नगर परिषद प्रशासन बिनवलिया पंचायत के क्षेत्र में गैर कानूनी तरीके से नगर परिषद कचड़ों का अंबार लगा रहा है ।
बहुत बार मना किया गया लेकिन नगर प्रशासन सुनने के लिए तैयार नहीं है।
नगर प्रशासन बिल्कुल लापरवाह हो चुका है ।
उसे किसी की स्वास्थ्य की कोई चिंता नहीं है और खुल्लम-खुल्ला प्रदूषण फैलाने में लगा हुआ है।
चुलबुल सिंह ने यह भी कहा कि हम लोग डीएम को आवेदन देंगे अगर जरूरत पड़ी तो नरकटियागंज नगर परिषद प्रशासन के खिलाफ सड़क पर उतर कर आंदोलन भी करेंगे।