देश के 47वें चीफ जस्टिस बने जस्टिस बोबडे
Team Jan Hastakshep
नई दिल्ली : भारत के 47वें मुख्य न्यायाधीश के रूप में जस्टिस शरद अरविंद बोबडे (एसIएI बोबडे) ने शपथ ली है I
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने जस्टिस बोबडे को भारत के प्रधान न्यायाधीश के रूप में शपथ दिलवाई I 17 नवंबर को रिटायर हुए पूर्व चीफ जस्टिस रंजन गोगोई ने ही CJI पद के लिए जस्टिस बोबडे के नाम की सिफारिश की थी I प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शपथ समारोह में उपस्त्जित रहे |
जस्टिस बोबडे चीफ जस्टिस के रूप में 18 महीने कार्य करेंगेI वह 23 अप्रैल 2021 को रिटायर होंगेI हाल ही में आए अयोध्या के रामजन्मभूमि-बाबरी मस्जिद विवाद फैसले की सुनवाई करने वाली बेंच में जस्टिस बोबडे भी शामिल थेI