देश के 47वें चीफ जस्टिस बने जस्टिस बोबडे

0

Team Jan Hastakshep

नई दिल्ली : भारत के 47वें मुख्य न्यायाधीश के रूप में जस्टिस शरद अरविंद बोबडे (एसIएI बोबडे) ने शपथ ली है I

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने जस्टिस बोबडे को भारत के प्रधान न्यायाधीश के रूप में शपथ दिलवाई I 17 नवंबर को रिटायर हुए पूर्व चीफ जस्टिस रंजन गोगोई ने ही CJI पद के लिए जस्टिस बोबडे के नाम की सिफारिश की थी I प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शपथ समारोह में उपस्त्जित रहे |

https://twitter.com/rashtrapatibhvn?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1196276931362033665&ref_url=https%3A%2F%2Faajtak.intoday.in%2Fstory%2Fsupreme-court-chief-justice-s-a-bobde-oath-president-ramnath-kovind-updates-1-1138205.html
https://twitter.com/ANI?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1196278551772712960&ref_url=https%3A%2F%2Faajtak.intoday.in%2Fstory%2Fsupreme-court-chief-justice-s-a-bobde-oath-president-ramnath-kovind-updates-1-1138205.html

जस्टिस बोबडे चीफ जस्टिस के रूप में 18 महीने कार्य करेंगेI वह 23 अप्रैल 2021 को रिटायर होंगेI हाल ही में आए अयोध्या के रामजन्मभूमि-बाबरी मस्जिद विवाद फैसले की सुनवाई करने वाली बेंच में जस्टिस बोबडे भी शामिल थेI

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *