दिल्ली पुलिस के प्रदर्शन के खिलाफ पुलिस कमिश्नर को लीगल नोटिस
नई दिल्ली : दिल्ली पुलिस के जवानों के प्रदर्शन खिलाफ दिल्ली पुलिस कमिश्नर को लीगल नोटिस भेजा गया है | सुप्रीम कोर्ट के वकील वरुण ठाकुर ने नोटिस भेजा है | कल पीएचक्यू पर हुए धरना प्रदर्शन को लेकर नोटिस भेजा गया है | नोटिस में लिखा कि पुलिस के आला अधिकारीयों ने भी वकीलों के खिलाफ आपत्तिजनक बयान दिया | इसके अलावा नोटिस में मांग की गई है कि धरने में शामिल पुलिस वालों की पहचान कर उनके खिलाफ करवाई की जाए | नोटिस में कहा गया कि पुलिस का इस तरह से प्रदर्शन लोगों के मन में डर पैदा करता है और ये लोकतंत्र कर लिए खतरनाक है |उन्होंने दिल्ली पुलिस बलों और उनके अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई नहीं करने पर नोटिस भेजा है | बता दें कि 5 नवंबर को पुलिस मुख्यालय, आईटीओ के सामने पुलिस जवानों ने प्रदर्शन में सक्रिय रूप से भाग लिया था |
नोटिस में गैर जिम्मेदाराना रवैया अपनाना और पुलिस बल रिस्ट्रिक्शन ऑफ राइट्स एक्ट 1966 के सेक्शन 3(1) (a)(b)(c) और 3(2) का उल्लंघन होने के खिलाफ लिखा है | इन धाराओं के अनुसार पुलिस बल को इस तरह की किसी भी गतिविधि में भाग लेने से मनाही है. कहा गया है कि इन सभी के बावजूद पूरे दिन पुलिस जवान सार्वजनिक स्थलों पर अवैध गतिविधि करते रहे | कहा गया कि पुलिस बल द्वारा इस तरह की गतिविधि हमारे जैसे लोकतांत्रिक देश के लिए खतरा है. इसलिए यह मांग की जा रही है कि प्रदर्शन करने वाले पुलिस बलों पर कार्रवाई की जाए |