दरगाह में तीन दिवसीय बसन्त मेला शुरू
Team Jan hastakshep
बहराइच : कौमी एकता की प्रतीक दरगाह हजरत सैय्यद सालार मसऊद गाजी रहमतुल्लाह अलैह का तीन दिवसीय मेला बसंत आज से शुरू होगा। मेले में शिरकत करने के लिए दूर – दराज से सैकड़ों की संख्या में जायरीन दरगाह पहुंच चुके हैं।
दरगाह प्रबंध समिति की ओर से परंपरा अनुसार फलों एवं सब्जियों की डालियां आस्ताना गाजी रहमतुल्लाह अलैह पर पेश की जाएगी और गरीब असहाय लोगों को खिचड़ी भी वितरित की जाएगी।
उन्होंने कहा कि दरगाह की सबसे बड़ा मेला जेठ की तिथियों का एलान भी इसी दिन किया जाएगा। जायरीन बसंत मेले में विशेष तौर पर खिचड़ी पर दरगाह पहुंचकर फातिहा दिला कर मन्नते मांगते हैं। खिचड़ी आपसी भाईचारे को बढ़ावा देने का एक पैगाम है। मेले को लेकर सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं।