जब ब्रिटेन ने गिलगिट को भारत का अभिन्न अंग बताया, जानें- पूराकिस्सा

0

नई दिल्ली : 

पाकिस्तान जहां कई दिनों से कई अंतर्राष्ट्रीय मंचों पर जम्मू एवं कश्मीर के मसले को उठा रहा है, यह जानना उचित है कि दोहरे चरित्र वाले देश को उन देशों के साथ सच्चाई और तथ्यों के भार को साझा करना पड़ेगा जिसकी वह मौजूदा समय में लॉबिंग कर रहा है. मार्च 2017 में, एक आश्चर्यजनक उलटफेर में, ब्रिटिश संसद ने गिलगित-बलटिस्तान को भारत के जम्मू एवं कश्मीर का अभिन्न अंग बताते हुए एक प्रस्ताव पारित किया और पाकिस्तान की इसे एक प्रांत बनाने और क्षेत्र की जनसांख्यिकी को बदलने के लिए निंदा की. ब्रिटिश सांसदों द्वारा पास किए गए प्रस्ताव में गिलगित-बालटिस्तान को जम्मू एवं कश्मीर का वैध व संवैधानिक भाग बताया गया जिसे 1947 में पाकिस्तान ने अवैध रूप से हड़प लिया था.  

इस प्रस्ताव को कंजर्वेटिव पार्टी के बॉब ब्लैकमेन ने 23 मार्च 2017 को ब्रिटिश संसद में रखा था। इसमें कहा गया था कि पाकिस्तान एक ऐसे क्षेत्र को लेने की कोशिश कर रहा है जो उसका नहीं है. ब्रिटिश संसद के प्रस्ताव के अनुसार, “गिलगित-बालटिस्तान भारत के जम्मू एवं कश्मीर का वैध व संवैधानिक भाग है, जिसे पाकिस्तान ने 1947 में अवैध रूप से हथिया लिया था और जहां लोगों के मूलभूत अधिकारों का हनन किया जा रहा है जिसमें अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता का अधिकार शामिल है.” ब्रिटिश सांसदों ने पाकिस्तान पर राज्य विशेष अध्यादेश का उल्लंघन कर गिलगित-बालटिस्तान क्षेत्र की जनसांख्यिकी को बदलने वाली नीति को अपनाने का आरोप लगाया. 

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *