छत्तीसगढ़,मध्य प्रदेश में टैक्स फ्री हुई फिल्म ‘छपाक’
भोपाल: एसिड अटैक सर्वाइवर की जिंदगी पर बनी दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) की फिल्म छपाक (Chhapaak) को मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) और छत्तीसगढ़ में टैक्स फ्री कर दी गई है |
गुरुवार को एमपी के सीएम कमलनाथ (Kamal Nath) और छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल (Bhupesh Baghel) ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी |
सीएम कमलनाथ ने ट्वीट किया कि ”दीपिका पादुकोण अभिनीत ऐसिड अटैक सर्वाइवर पर बनी फिल्म ‘छपाक’ जो 10 जनवरी को देश भर के सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है, को मध्यप्रदेश में टैक्स फ्री करने की घोषणा करता हूं” |
सीएम कमलनाथ के ऑफिशियल ट्विटर हैंडल से किए गए दूसरे ट्वीट में लिखा “यह फिल्म समाज में एसिड पीड़ित महिलाओं को लेकर एक सकारात्मक संदेश देने के साथ-साथ उस पीड़ा के साथ आत्मविश्वास, संघर्ष, उम्मीद और जीने के जज्बे की कहानी पर आधारित है और ऐसे मामलों में समाज की सोच में बदलाव लाने के संदेश पर आधारित है |”
CM भूपेश बघेल ने अपने ट्वीट में लिखा कि ”समाज में महिलाओं के ऊपर तेजाब से हमले करने जैसे जघन्य अपराध को दर्शाती एवं हमारे समाज को जागरूक करती हिंदी फिल्म “छपाक” को सरकार ने छत्तीसगढ़ प्रदेश में टैक्स फ्री करने का निर्णय लिया है, आप सब भी सपरिवार जाएं, स्वयं जागरूक बनें और समाज को जागरूक करें” |
बता दें कि इस फिल्म में दीपिका एसिड अटैक पीड़िता की भूमिका निभा रही हैं | जिसका फिल्म में नाम मालती है | यह फिल्म सच्ची घटना पर आधारित है, जो कि लक्ष्मी अग्रवाल की कहानी है |