किरण बेदी ने किया ऑल इंडिया पुलिस साइंस कांग्रेस उद्घाटन
डेस्क जन हस्तक्षेप
लखनऊ : उत्तर प्रदेश में में 22 साल बाद ऑल इंडिया पुलिस साइंस कांग्रेस का आयोजन किया गया । 47वीं पुलिस साइंस कांग्रेस का आयोजन पुलिस मुख्यालय की सिग्नेचर बिल्डिंग में हुआ । इसका उद्घाटन पुडुचेरी की लेफ्टीनेंट गवर्नर और पूर्व आईपीएस अधिकारी किरण बेदी ने किया जबकि समापन समारोह में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और विशिष्ट अतिथि के रूप में प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मौजूद रहेंगे।
1960 में बिहार से हुई थी शुरुआत
डीजीपी ओपी सिंह ने बताया कि ऑल इंडिया पुलिस साइंस कांग्रेस की शुरुआत वर्ष 1960 में बिहार से हुई थी। ब्यूरो ऑफ पुलिस रिसर्च एंड डिवेलपमेंट हर साल इसका आयोजन करवाता है। इस कार्यक्रम में देशभर के पुलिस अधिकारी हिस्सा लेंगे। यूपी में यह आयोजन 22 साल बाद होने जा रहा है। इससे पहले 20-22 नवंबर 1997 को लखनऊ में ऑल इंडिया पुलिस साइंस कांग्रेस का आयोजन हुआ था। कार्यक्रम में पुलिस अफसरों के अलावा देशभर से शिक्षाविद् उपस्थित | साइंस कांग्रेस में फरेंसिक साइंस व टेक्नॉलजी, महिलाओं और बच्चों की सुरक्षा, कट्टरपंथ को रोकने में सोशल मीडिया की भूमिका, पुलिस और ट्रेनिंग, क्रिमिनल जस्टिस सिस्टम में सीसीटीएनएस के सहयोग पर शोध और पेपर प्रस्तुत किए जाएंगे।