किम के दौरे की सूचना का द. कोरिया ने किया खंडन
किम के दौरे की सूचना का द. कोरिया ने किया खंडन
सोल। दक्षिण कोरिया ने 18-20 दिसंबर तक उत्तर कोरिया के नेता किम जोंग उन के दक्षिण कोरिया की यात्रा पर आने की सूचना का खंडन किया है। द. कोरिया के राष्ट्रपति के प्रवक्ता यून यंग चान ने बुधवार को कहा, “उत्तर कोरिया के नेता किम के 18-20 दिसंबर तक दक्षिण कोरिया यात्रा की सूचना सही नहीं है। जैसा कि राष्ट्रपति मून जे-इन ने बताया कि हम इस वर्ष के अंत में और अगले वर्ष की शुरुआत में उनके दौरे का स्वागत करेंगे। यह उत्तर कोरिया के फैसले पर निर्भर है।”
उल्लेखनीय है कि दक्षिण कोरिया के राष्ट्रपति मून जेई इन तथा उत्तर कोरिया के नेता किम जोंग उन के बीच तीसरी और आखिरी मुलाकात गत सितंबर में हुई थी। इस दौरान दोनों देश सीमा पर असैन्यीकरण क्षेत्र के पास से बड़े पैमान तोपों और सैन्य विमानों को हटाने पर सहमत हुए थे। साथ ही किम ने कहा था कि वह आने वाले दिनों में दक्षिण कोरिया का दौरा करेंगे। मून ने कहा है कि किम की दक्षिण कोरिया यात्रा वर्ष के अंत में होने की संभावना हैं।