कम बच्चों की संख्या देख भड़के सचिव शिक्षकों को , लगाई फटकार
बिहार / पश्चिमी चंपारण प्रतिनिधि :- मुख्यमंत्री के जल जीवन हरियाली यात्रा के दौरान पशुपालन सचिव ने बेतिया शहर के बस्वरिया स्थित पशु अस्पताल का औचक निरीक्षण किया। जहां सचिव ने डॉक्टरों की जमकर क्लास ली, उसके बाद सचिव के द्वारा जिला पशुपालन कार्यालय का औचक निरीक्षण किया गया।
सचिव ने कहा कि जिला में मुख्यमंत्री के यात्रा के दौरान जांच में यह पाया गया है कि यहां पर पशु के अस्पताल का अभाव है। जिसे बहुत जल्द दूर किया जायेगा और यहां बड़े अस्पताल खोले जायेगे,। इस दौरान सचिव ने बताया कि सभापति गरिमा देवी के आग्रह पर बेतिया शहर में अवारा पशुओं को पकड़ने के लिए राज्य सरकार की तरफ से वैन उपलब्ध कराया जायेगा। वही जल जीवन हरियाली अभियान कार्यक्रम मे पहुंची पशु व मत्स्य विभाग की सचिव एन विजया लक्ष्मी ने शहर के एक विधालय व आंगनबाड़ी केन्द्र का औचक निरीक्षण भी किया। शहर के उज्जैन टोला स्थित एक विधालय पर सचिव एन विजया लक्ष्मी औचक निरीक्षण करने पहुंची । जहाँ बच्चो की कम संख्या देखकर उन्होने शिक्षको को फटकार लगाई, साथ हीं शिक्षको से विधालय में बच्चो की कम उपस्थिति पर जवाब पुछा ।उन्होने कहा की सरकार बेटी पढ़ाओ बेटी बढ़ाओ पर काफी काम कर रही है, लेकिन इसे आगे बढ़ाने की जिम्मेदारी हर नागरिक को लेनी चाहिए ।