कन्हैया: नेता संसद में फ्री में खाएं तो ठीक,सस्ती शिक्षा पर आपत्ति क्यों?
फीस बढ़ोतरी के खिलाफ प्रदर्शन करने वाले जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय (जेएनयू) के छात्रों ने केंद्रीय मानव संसाधन मंत्री से आश्वासन मिलने के बाद धरना खत्म कर दियाI इसके बाद छात्रों का प्रतिनिधिमंडल मानव संसाधन मंत्री रमेश पोखरियाल ‘निशंक’ से मिलाI मंत्री ने फीस बढ़ोतरी वापस लेने का आश्वासन दिया हैI इस मुद्दे पर जेएनयू छात्र संगठन के पूर्व अध्यक्ष कन्हैया कुमार ने ‘इंडिया टुडे’ से बात कीI कन्हैया कुमार ने सरकार के रवैये पर सवाल उठाया और कहा कि जेएनयू में गरीब छात्र पढ़ते हैं इसलिए फीस नहीं बढ़ाई जानी चाहिएI
फीस वृद्धि वापसी की बात सरासर झूठ
शुल्क वृद्धि के एक सवाल पर कन्हैया कुमार ने कहा, ‘जेएनयू को लेकर एक माहौल बनाया जा रहा है कि इसके छात्र बिना वजह विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं, राजनीति कर रहे हैं जो कि सरासर झूठ हैI जेएनयू में जिस तरह से फीस वृद्धि की गई है उससे 100 में से 40 फीसदी छात्र पढ़ाई नहीं कर पाएंगेI ये 40 फीसदी छात्र ऐसे हैं जिनके परिवार की मासिक आमदनी 12 हजार रुपये हैI फीस वृद्धि अगर लागू की जाती है तो जेएनयू देश की सबसे महंगी सेंट्रल यूनिवर्सिटी हो जाएगीI फिर जो छात्र गरीब-किसान परिवार से आते हैं, वे पढ़ाई नहीं कर पाएंगेI इसीलिए जेएनयू के विद्यार्थी यह आंदोलन कर रहे हैंI’ फीस वृद्धि वापस लेने को लेकर कन्हैया कुमार ने कहा कि यह सरासर झूठ है क्योंकि इसमें मामूली फेरबदल कर इसे हूबहू लागू कर दिया गया हैI
टैक्सपेयर्स के पैसे से मूर्ति निर्माण
जेएनयू छात्रों को मिलने वाली सब्सिडी से जुड़े एक सवाल पर कन्हैया कुमार ने ‘इंडिया टुडे’ से कहा, इस देश के पार्लियामेंट में जो सांसद जाते हैं उनके खाने पर सब्सिडी है, उनके रहने पर सब्सिडी हैI जहां तक टैक्सपेयर्स के पैसे की बात है तो टैक्सपेयर्स के पैसे से 3 हजार करोड़ की मूर्ति बनाई जा रही है, टैक्सपेयर्स के पैसे से मुख्यमंत्री के लिए प्राइवेट जेट खरीदा जा रहा है, तो क्या ये टैक्सपेयर्स के पैसे की बरबादी नहीं है?
5 ट्रिलियन इकोनॉमी और अच्छी शिक्षा
कन्हैया कुमार ने आगे कहा, जब हमारे प्रधानमंत्री कहते हैं कि हम पांच ट्रिलियन की इकोनॉमी बनाने जा रहे हैं, तो क्या देश में 5 हजार छात्रों को अच्छी शिक्षा नहीं दी जा सकती? जेएनयू की जहां तक बात है तो किसी भी छात्र को खैरात में कुछ नहीं दिया जा रहा हैI ऑल इंडिया लेवल पर परीक्षा पास कर लोग जेएनयू में एडमिशन लेते हैंI देश की स्थिति ये है कि मात्र 3 परसेंट लोग हायर एजुकेशन में आते हैं, 1 परसेंट से भी कम लोग रिसर्च प्रोग्राम में शामिल हो पाते हैंI इसलिए यह बोलना कि रिसर्च में पैसा बरबाद किया जा रहा है, यह अपने आप में बहुत हास्यास्पद हैI किसी भी देश को बेहतर बनाने के लिए अच्छे रिसर्च की जरूरत होती हैI जेएनयू एकमात्र यूनिवर्सिटी है जो सोशल साइंस में अच्छे रिसर्च प्रोड्यूस करती हैI
पुलिस-छात्रों में नोकझोंक
बता दें, जेएनयू छात्रों के विरोध प्रदर्शन के कारण सोमवार को मध्य दिल्ली में भारी ट्रैफिक जाम की स्थिति पैदा हो गईI प्रदर्शनकारी छात्रों को संसद की तरफ बढ़ने से रोक दिया गया, जिस कारण पुलिस के साथ उनकी नोकझोंक भी हुई I
प्रशासन ने संसद भवन के पास स्थित तीन मेट्रो स्टेशनों के गेट बंद कर दिए, ताकि छात्रों को संसद पहुंचने से रोका जा सकेI पुलिस ने इसके पहले संसद भवन की तरफ जुलूस के रूप में बढ़ रहे छात्रों को रोकने के लिए सफदरजंग मकबरे के पास बैरिकेड्स लगा दिएI संसद का शीतकालीन सत्र सोमवार को शुरू हुआ है I