उत्तर प्रदेश में नदियों के किनारे चलेगा पौधरोपण अभियान
उत्तर प्रदेश में एक दिन में 22 करोड़ पौधे रोपे जाने का विश्व रिकॉर्ड बनाए जाने के 10 दिन बाद राज्य के 10 जिलों ने ऐसी ही एक पहल के तहत अगस्त महीने के अंत तक गंगा और गोमती नदियों के किनारे पौधरोपण करने का निश्चय किया है। बलिया के जिला अधिकारी भवानी सिंह ने कहा, “यहां गंगा के काफी लंबे किनारे हैं जो पौधरोपण अभियान के लिए आदर्श स्थान हो सकते हैं। मैने वन विभाग के अधिकारियों को इस अभियान के लिए योजना बनाने के लिए कहा है। यह अभियान अगस्त के अंत तक या सितंबर के मध्य तक आयोजित किया जा सकता है।”
अधिकारियों ने कहा कि प्रमुख नदियों के किनारे पौधरोपण करने से मिट्टी के धंसने की घटनाओं पर बड़े स्तर पर रोक लगाई जा सकेगी।
ऐसी ही योजनाएं गाजीपुर, चंदौली, गोंडा, मिर्जापुर, वाराणसी, प्रयागराज, कौशांबी, जौनपुर और अमेठी जिलों में भी बनाई जा रही हैं।
गाजीपुर जिला प्रशासन इस अभियान को दो भागों में चलाने की योजना बना रहा है। प्रशासन प्रत्येक चरण में नदी के दोनों तरफ 10 किलोमीटर तक पौधरोपण करेगा।
मिर्जापुर में प्रशासन इससे पहले सुल्तानपुर में उपयोग में लाई गई सीड बम तकनीक को अपनाने की योजना बना रहा है।