आशाओं व संगिनी को विधायक सुरेश्वर ने किया सम्मानित
ब्यूरो जन हस्तक्षेप
बहराईच : जनपद के अभिनन्दन बैंक्वेट हाल में NHM के अंतर्गत स्वास्थ्य, शिक्षा, स्वच्छता आदि विषयों पर जागरूकता के उद्देश्य से जनपद स्तरीय आशा सम्मेलन कार्यक्रम का शुभारम्भ मुख्य अतिथि विधायक महसी सुरेश्वर सिंह,जिलाधिकारी शम्भु कुमार व मुख्य विकास अधिकारी अरविन्द चौहान ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया ।
इस अवसर पर समस्त ब्लाकों से चयनित 21 आशाओं को प्रथम, द्वितीय व तृतीय पुरस्कार के रूप में क्रमशः पाॅच, दो व एक-एक हज़ार रूपये की धनराशि तथा प्रशस्ति-पत्र प्रदान कर सम्मानित किया | कार्यक्रम को समबोधित करते हुए विधायक श्री सिंह ने कहा कि आशा कार्यकर्ता स्वास्थ्य विभाग की रीढ़ के समान हैं।
शासन द्वारा संचालित तमाम जनस्वास्थ्य से जुड़ी योजनाओं एवं कार्यक्रमों को समाज के अन्तिम पायदान पर खड़े व्यक्ति तक पहुॅचायें में आशाओं की भूमिका अत्यन्त महत्वपूर्ण है।
श्री सिंह ने सभी आशाओं व संगिनीयों का आहवान किया सरकार द्वारा संचालित योजनाओं को जन-जन तक पहुॅचाये जाने के साथ-साथ आमलन आयुष्मान भारत योजना के बारे में भी जानकारी प्रदान करें ताकि गरीब लोंग भी दस अतिमहत्वपूर्ण योजना का लाभ प्राप्त कर सकें।