आगे आगे देखिये कैसे खुलती है भाजपा के भ्रष्टाचार की पोल: राहुल
आगे आगे देखिये कैसे खुलती है भाजपा के भ्रष्टाचार की पोल: राहुल
अमेठी। केन्द्र की नरेन्द्र मोदी सरकार पर हमलावर कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने मंगलवार को दावा किया कि अगले दो तीन महीनो में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के खिलाफ भ्रष्टाचार के कई और मामले सामने आयेंगे। राफेल विमान सौदा, ललित मोदी,विजय माल्या और नोटबंदी पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की भूमिका पर सवाल खडे करते हुये गांधी ने कहा “अभी तो यह शुरूअात है। अगले दो तीन महीनों में देश की जनता को इस सरकार की कई और कारगुजारियों का पता चलेगा। गांधी ने पत्रकारों से दावा किया कि अगले दो तीन महीनों में भाजपा सरकार के भ्रष्टाचार के कई और मामले सामने आयेंगे। राफेल विमान सौदे पर अपने रूख पर अड़े गांधी ने प्रधानमंत्री को ‘चोर’ कहते हुये मामले की जांच संयुक्त संसदीय समिति से कराने की मांग की। अपने दौरे के दूसरे और आखिरी दिन गांधी ने मुसाफिरखाना में वन अतिथि गृह में जनता दरबार लगाकर लोगों की नब्ज जाननी चाही और बाद में उन्होने गौरीगंज में जिला अभिसूचना समिति की बैठक में हिस्सा लिया। गांधी के गौरीगंज पहुंचने से पहले कांग्रेसियों और भाजपाइयों के बीच झडप हुयी हालांकि पुलिस ने जल्द ही स्थिति पर काबू पा लिया।