अयोध्या फैसले पर मुख्यमंत्री नीतीश ने देश वासियों से शांति बनाए रखने की किया अपील।
दिलशाद अहमद (संपादक बिहार)
बिहार :- महात्मा गांधी के कर्म भूमि चंपारण से अयोध्या फैसले को लेकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने राज्य के साथ-साथ देशवासियों से आपसी भाईचारा शांति और सौहार्द बनाए रखने की अपील किये हैं ।
अयोध्या मामले में सुप्रीम कोर्ट का फैसला आज आग गया है।
वही बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने अयोध्या मामले पर शांति और सौहार्द्र माहौल बनाए रखने की अपील किये हैं।
फ़ैसले को लेकर महात्मा गांधी के कर्मभूमि चंपारण से शांति का संदेश देते हुए सीएम नीतीश कुमार ने राज्य समेत देश वासियों से सामाजिक सौहार्द और आपसी प्रेम बरक़रार रखने अपील कर रहे हैं।
न्यायालय के फैसले का सभी लोगों से सम्मान और स्वागत करने के लिये अपील मुख्यमंत्री कर रहे हैं।
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार बिहार के पश्चिमी चंपारण के दौरे पर हैं और आज उनका दौरा खत्म हो रहा है। वहीं बाल्मीकिनगर भ्रमण के दौरान सीएम नीतीश ने बिहार के साथ-साथ देश के आवाम से शांति बनाए रखने को लेकर अपील किया है।