अदाणी को मिले लखनऊ, अहमदाबाद व मंगलुरू एयरपोर्ट के पट्टे

0

नई दिल्ली : गुजरात स्थित अदाणी एंटरप्राइज ने शुक्रवार को तीन हवाईअड्डों के प्रबंधन के लिए भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण (एएआई) के साथ 50 वर्षो के लिए तय कॉन्सेशन समझौते पर हस्ताक्षर किए। इसके साथ ही अब अदाणी ग्रुप को अहमदाबाद, मंगलुरू और लखनऊ हवाईअड्डों की जिम्मेदारी मिल गई है।

अदाणी एंटरप्राइजेज ने पब्लिक-प्राइवेट पार्टनरशिप (पीपीपी) के माध्यम से केंद्र द्वारा प्रस्तावित सभी छह हवाईअड्डों के लिए सबसे अधिक बोली लगाई थी। तीन हवाईअड्डों के प्रबंधन के लिए भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण (एएआई) के साथ 50 वर्षो के लिए तय कॉन्सेशन समझौते पर हस्ताक्षर किए।

केंद्रीय कैबिनेट ने पहले तीन हवाईअड्डों- अहमदाबाद, लखनऊ और मंगलुरू अदाणी को पट्टे पर देने की मंजूरी दी थी। जबकि अन्य तीन हवाईअड्डों- जयपुर, गुवाहाटी और तिरुवनंतपुरम को पट्टे पर दिया जाना बाकी है, जिस पर कुछ लंबित मुद्दों के कारण अभी औपचारिकता बची हुई है।

सभी हवाईअड्डों के मामले में पट्टे की अवधि 50 वर्ष है।

आधिकारिक सूत्रों ने कहा कि शेष तीन हवाईअड्डे भी इस व्यवसाय में प्रवेश करने वाले अदाणी को सौंपे जाएंगे।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *