अंसल बिल्डर के बचाव में मंत्री स्वाति सिंह ने सी ओ को धमकाया

0

टीम जन हस्तक्षेप

लखनऊ : अंसल एपीआई के खिलाफ धोखाधड़ी और ठगी के सैकड़ों केस दर्ज हैं। अंसल ग्रुप के वाइस चेयरमैन प्रणव अंसल को 29 सितंबर को दिल्ली एयरपोर्ट से हिरासत में लिया गया था। वह लंदन जा रहे थे। उधर, इस मामले में योगी सरकार में मंत्री स्वाति सिंह ने राजधानी लखनऊ की सीओ कैंट को कथित तौर पर फोन पर धमकी दे दी है। यह ऑडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। मंत्री स्वाति सिंह ने सीओ कैंट डॉ. बीनू सिंह से कथित रूप से यह भी कहा कि अगर यहां काम करना है तो एक दिन बैठ लीजिए यहां आकर।

मंत्री का पीआरओ: स्वाति सिंहजी बात करेंगी।
स्वाति सिंह: सीओ साहब, आपने अंसल को लेकर कोई एफआईआर दर्ज की है।
सीओ कैंट: हां, कनौडिया करके थी, एक पति-पत्नी का मैटर था, उसी पर लिखा गया था।

स्वाति सिंह: क्यों लिखा आपने? आपको पता नहीं कि ऊपर से आदेश है कि कोई एफआईआर नहीं लिखा जाएगा। सारे फेक एफआईआर लिखे जा रहे हैं उसके ऊपर।
सीओ कैंट: नहीं, वह तो जांच करके लिखे गए थे।
स्वाति सिंह: कौन सी जांच हो गई भई? इतना हाईप्रोफाइल केस है। सीएम साहब तक मामला संज्ञान में है। आप कौन सी जांच कर रही हैं, चार दिन आपको आए हुए हुआ है।
सीओ कैंट: पहले की ऐप्लिकेशन है न उसकी, पांच-छह महीने पहले की।
स्वाति सिंह: फर्जी है सब, खत्म कीजिए सबकुछ। एक दिन बैठ लीजिएगा यहां आकर, अगर यहां पर काम करना है तो। ठीक है। मैं गलत काम नहीं बोलती हूं, पता कर लीजिएगा।
सीओ कैंट: ठीक है।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *