नक्सलियों से मुठभेड़ में कौशाम्बी का लाल शहीद |
![](https://janhastakshep.in/wp-content/uploads/2019/11/IMG-20191107-WA0052.jpg)
कौशाम्बी ब्यूरो
कौशाम्बी : छत्तीसगढ़ के बीजापुर में सीआरपीएफ और नक्सलियों के बीच हुए मुठभेड़ में कौशाम्बी के लाल कामता प्रसाद शहीद हो गए | ज्ञात हो कि शहीद कामता प्रसाद सीआरपीएफ की 151 बटालियन में बीजापुर में तैनात थे | जो कि कौशाम्बी के महेवा घाट थाना अंतर्गत अलवारा ग्राम निवासी है | उनका पार्थिव शरीर कल उनके गांव पहुंचेगा |